बनासकांठा/मुरैना। लॉकडाउन के चलते घर नहीं लौट पाने से परेशान मध्यप्रदेश के एक मजदूर ने गुजरात के बनासकांठा जिले के एक मंदिर में अपनी जीभ काट ली. कुछ लोगों का कहना है कि उसने देवी को प्रसन्न करने के लिए अपनी जुबान की बलि दी है. मुरैना जिले में रहने वाला मूर्तिकार विवेक शर्मा (24) शनिवार को सूईगाम तहसील के नदेश्वरी गांव में नदेश्वरी माता के मंदिर में बेहोशी की हालत में और खून से लथपथ मिला था.
लॉकडाउन से परेशान मूर्तिकार ने नदेश्वरी मंदिर में काटी जीभ
मुरैना जिले के निवासी मूर्तिकार विवेक शर्मा ने लॉकडाउन से परेशान होकर गुजरात के पालनपुर में नंदेश्वरी मंदिर में अपने जुबान की बलि देवी को चढ़ा दी.
पुलिस उप निरीक्षक डी परमार ने बताया कि मूर्तिकार ने अपनी काटी हुई जीभ हाथ में पकड़ रखा था, जिसके बाद उसे सूईगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि जिस मंदिर में ये हादसा हुआ, वह लॉकडाउन के चलते बीएसफ ने बंद करा रखा था, जिस मंदिर में विवेक शर्मा काम करता था, वो यहां से 14 किलोमीटर दूर था. प्रारंभिक जांच के में पता चला कि विवेक शर्मा लॉकडाउन की वजह से काफी परेशान था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने देवी को बलि देने के तरीके से अपनी जीभ को काटने के बारे में सोचा होगा. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया.