मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड के जवानों को डीजी ने दी बर्खास्त करने की धमकी, विरोध में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी - होमगार्ड

अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड के जवानों को डीजी ने बर्खास्त करने की धमकी दी है, जिसके बाद प्रदर्शनकारी जवानों ने भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

homeguard-employees-became-more-angry-after-meeting-with-dg-bhopal
डीजी के साथ बैठक के बाद और उग्र हुए होमगार्ड कर्मचारी

By

Published : Jan 27, 2020, 7:57 PM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार होमगार्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही इन जवानों की तरफ से 11 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीजी अशोक दोहरे के पास पहुंचा. जहां उन्होंने अपनी मांगों से डीजी को अवगत करवाया. मांगों पर विचार करने की बजाए उल्टे डीजी ने होमगार्ड के जवानों को बर्खास्त करने की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि, 'अगर होमगार्ड्स के जवान वक्त पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करते, तो उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया जाएगा'.

होमगार्ड के जवानों को डीजी ने दी बर्खास्त करने की धमकी

होमगार्ड के जवानों का कहना है कि, डीजी ने उन्हें को धमकी दी है, जिसको लेकर वह अब वो उग्र प्रदर्शन करेंगे, तो वहीं पुलिस ने चेतावनी दी है कि, प्रदर्शनकारी होमगार्ड के जवान रोड खाली कर दें अन्यथा सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details