भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा का सत्र लगभग हंगामे की भेंट चढ़ा और विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. गृहमंत्री बाला बच्चन ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष सदन चलने नहीं देना चाहता इसलिए लगातार हंगामा कर रहा है.
शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकालीन स्थगन पर बोले गृहमंत्री, कहा- विपक्ष नहीं चलने दे रहा है सदन - Chief Minister Kamal Nath
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. 4 दिन चला विधानसभा का सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा और विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सदन चलने ही नहीं देना चाहता जबकि सरकार ने तो पूरी तैयारी की थी और चर्चा कराने के लिए भी तैयार थी, बाला बच्चन ने प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर भी कहा कि विपक्ष ने हंगामा कर रहा है जबकि प्रदेश में बीजेपी के 28 सांसद हैं जो यूरिया को लेकर केंद्र सरकार से बात कर सकते हैं लेकिन कोई भी सांसद यूरिया को लेकर केंद्र सरकार से बात तक नहीं कर रहा है.
प्रदेश में अलर्ट को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि देश में NRC और CAA को लेकर माहौल बिगड़ रहा है. जिसे लेकर प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है जहां भी ऐसी स्थिति बनने की आशंका है वहां स्थानीय पुलिस पूरे इंतजाम के साथ अलर्ट है.