भोपाल।मध्यप्रदेश की सियासत में बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं लेता है. आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों के बीच बयान सुनने मिलते हैं. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इंदिरा कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी में है. गृह मंत्री ने कहा कि कोई कांग्रेसी खंबे पर चढ़ रहा है. कोई गाने गाते हुए रिवॉल्वर चला रहा है. ये कांग्रेस नेताओं की स्थिति है.
इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी में:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(home minister narottam mishra) ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के ये हालात हैं कि कोई कांग्रेसी खंबे पर चढ़ रहा है. कोई गाने गाते हुए रिवॉल्वर चला रहा है. ये स्थिति कांग्रेस के नेताओं की है. कांग्रेस पार्टी ट्विटर, पोस्टर और बयानबाजी तक सीमित रह गई है. कांग्रेस के लोग इंदिरा कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी में हैं. अब वर्चुअल कांग्रेस हो जाएगी, कांग्रेस के अब पास से दर्शन नहीं होंगे.
राहुल गांधी की खादी पर नरोत्तम का बयान:वहीं राहुल गांधी के खादी वाले मामले पर कमल हसन से की गई बातचीत पर कहा गृहमंत्री ने कहा कि यह कटाक्ष नहीं, वास्तविकता है(narottam statement on rahul gandhi). वह खादी को लेकर के आडंबर कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने खादी के लिए आवाहन किया तो आजादी के बाद जितनी खादी खरीदी नहीं गई थी, उनके आह्वान पर सवा लाख करोड़ रुपए की खादी देश के अंदर खरीद ली गई. राहुल बाबा को खादी से इतना ही लगाव था, तो विदेशी टीशर्ट पहनकर क्यों यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम से कम जब इंटरव्यू दे रहे हो और उसको वायरल करवा रहे हो तब तो खादी पहन लो. खादी से लगाव ही दर्शा देते. यह राहुल गांधी की दो भाषाई बातें सब लोग समझते हैं.