भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनके लिए देश का संविधान, कानून और सुरक्षा सब कुछ केवल नेहरू- गांधी परिवार ही है. सोमवार को राहुल गांधी की ईडी में पेशी के दौरान मध्यप्रदेश से भी काफी नेता दिल्ली पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह भी पहुंचे थे, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह तो प्रजेंट हो गए पर जो एबसेंट हुए, उस पर भी विचार करना चाहिये.
इच्छाधारी है नेहरू गांधी परिवार नेहरू-गांधी परिवार पर साधा निशाना :गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट मैंने भी देखा है कि पहले आजादी की लड़ाई लड़ी और अब संविधान बचाने के लिए लड़ेंगे. इसलिए मेरा कहना है कि इनके लिए संविधान हो, कानून हो, सुरक्षा हो, सब कुछ केवल नेहरू- गांधी परिवार ही है. इच्छाधारी गांधी परिवार ही है और यह उन्हीं के समर्थन में आंदोलन करते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह मूलतः फिरोज जी के वंशज हैं, जो कभी कश्मीरी पंडित बन जाते हैं और कभी अपने आप को गांधी परिवार का वंशज बताते हैं. देशवासी अब अब इच्छाधारी परिवार की असलियत को समझ रहा है. भ्रष्टाचार के तांडव किए हैं इन्होंने और अब जब ईडी की पूछताछ सामने आ गई तो पब्लिक का सहारा लेकर देश आंदोलन कर रहा है, ऐसी बातें कर रहे हैं.
होमगार्ड के जवानों को मिलेगा तोहफा :उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों की जो एक विसंगति थी, उसको भी सुधारा जा रहा है. होमगार्ड के जवानों का कॉल ऑफ का समय 3 साल में 2 माह करने का हमने सोचा है. इसके लिए हम कैबिनेट में प्रस्ताव भेज रहे हैं. इस पर मेरे दस्तखत हो चुके हैं. बीजेपी में विधायकों के शामिल होने पर गृह मंत्री ने कहा कि तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इनमें बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा, सपा विधायक राजेश शुक्ला, निर्दलीय विधायक विक्रम राणा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शामिल होंगे.
विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है :प्रधानमंत्री पर आरोप लगते हैं कि वह मुसलमानों के प्रति अच्छी सोच नहीं रखते, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि विरोधी लोग इस तरह के आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 43 नए मामले सामने आए, 25 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 381 बची है. प्रदेश में 3608 सैंपल लिए गए हैं. (Home Minister Narottam Mishra said) (Narottam Mishra target to Digvijay Singh) (Nehru Gandhi family is wishful) (sometimes they become Kashmiri Pandits) (sometimes tell descendants of Gandhi family)