मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल में बेटी की विदाई का समय आ गया है: नरोत्तम मिश्रा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के चुनावी स्लोगन पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है, गृहमंत्री ने कहा कि अब बेटी की विदाई का समय आ गया है.

home-minister-narottam-mishra-has-targeted-the-election-slogan-of-trinamool-congress
बंगाल चुनाव की जंग

By

Published : Feb 21, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 4:57 PM IST

भोपाल:पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ सियासी जंग में उलझी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बड़ा सियासी दांव चला है. पार्टी ने ममता बनर्जी को बंगाल की बेटी बताते हुए बंगाल को चाहिए अपनी बेटी का नारा दिया है. लेकिन अब ममता बनर्जी के इस स्लोगन पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के स्लोगन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा

'बेटी की विदाई का समय आ गया गया'

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि जिस तरीके से घर की बेटी की विदाई होती है, वैसे ही अब बंगाल में दीदी की विदाई होने का वक्त आ गया है. बंगाल में बीजेपी कमल खिलाएगी और पूर्ण बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी.

ममता बनर्जी की विदाई की घड़ी नजदीक आ गई है: नरोत्तम मिश्रा

'अब जुल्म की इंतहा हो गई है'

'गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे, जुल्म किया तो और लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल में अब जुल्म की इंतहा हो गई है. TMC के हमलों से भाजपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. बंगाल की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. ममता की 'निर्मम' सरकार की विदाई तय है.

जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे: नरोत्तम मिश्रा

टीएमसी ने जारी किया चुनावी नारा, 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी'

टीएमसी ने जारी किया है चुनावी स्लोगन

तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'बंगाल की बेटी' बताते हुए शनिवार को 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' का नारा दिया और 'स्थानीय बनाम बाहरी' के मुद्दे पर बहस को और बढ़ा दिया.

इस नारे के साथ बनर्जी की फोटो वाले होर्डिंग समूचे कोलकाता में लगाये गये हैं, जिसपर बांग्ला भाषा में 'बांग्ला निजेर मेयकेई चाई (बंगाल को चाहिए अपनी बेटी)' लिखा है. सत्तारूढ़ पार्टी ने EVM बायपास के पास स्थित अपने मुख्यालय से आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि 'राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ हैं. हम बंगाल में किसी बाहरी को नहीं लाना चाहते हैं.'

Last Updated : Feb 21, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details