मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने पूछा - राहुल गांधी अब भी बता दें कि भारत कहां टूटा दिखा - कोर्ट की कार्रवाई रिकॉर्ड करने पर कार्रवाई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवालों की बौछार करते हुए पूछा है कि अब तो भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया है. अब भी बता दें कि उन्हें भारत कहां टूटा दिखा है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है. यहां धमकी देने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा.

Narottam Mishra asked Rahul Gandhi
Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने पूछा

By

Published : Jan 30, 2023, 12:02 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर फिर सवाल खड़े किए. गृह मंत्री ने सवाल किया कि इतनी बड़ी यात्रा में राहुल गांधी को भारत कहां टूटा हुआ दिखा, इस पर भी वह प्रकाश डालें. यदि टूटा हुआ नहीं दिखा तो यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा क्यों रखा, इस पर भी प्रकाश डालें. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करना चाहिए कि इतनी शांति से उनकी यात्रा समाप्त हुई. यह बड़ी बात है कि कश्मीर में राहुल गांधी शांति के साथ झंडा फहरा रहे हैं.

कोर्ट की कार्रवाई रिकॉर्ड करने पर बोले :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो हमारे नेता जोशीजी लाल चौक पर झंडा फहराने गए थे. तब रॉकेट लांचर छोड़े जा रहे थे. अब 370 खत्म होने के बाद भी राहुल गांधी शांति से यात्रा निकाल चुके हैं. राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि इतनी यात्रा में कहां भारत टूटा मिला. इंदौर में युवती द्वारा कोर्ट में कार्रवाई को रिकॉर्ड करने के मामले पर वकीलों ने भी आपत्ति व्यक्त की है, इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना को सरकार भी गंभीरता से ले रही है.

युवती से पुलिस पूछताछ जारी :गृह मंत्री ने बताया कि उस युवती का नाम अन्नू अंसारी है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह पीएफआई और पीस पार्टी को इस तरह के अपडेट देती थी. आगे की पूछताछ अभी जारी है. इसके अलावा उसके पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए हैं, उसके जो भी सोर्स हैं. उनकी भी जानकारी मिल गई है. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पूछताछ कर रही है. इंदौर में आग लगाने की धमकी पर गृह मंत्री ने कहा कि इंदौर हो या मध्यप्रदेश का कोई भी शहर, यहां कानून का राज है. शिवराज की सरकार है. आग लगाने की मानसिकता वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता

धमकी देने वालों को सबक सिखाएंगे :ऐसी धमकी देने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करेंगे कि आने वाले समय के लिए नजीर बन जाएगी. इस मामले में इंदौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो. दिल्ली में मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत गार्डन करने पर कहा कि मैं इसे ठीक मानता हूं. हमारे देश में आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति को नष्ट भ्रष्ट किया है. ऐसे आक्रांताओं के नाम पर किसी तरह का कोई गार्डन नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details