मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: होम आइसोलेटेड मरीजों पर कॉल सेंटर से रखी जा रही है नजर - Home Isolation

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के बाहर घूमने की शिकायतों के बाद सरकार ने नई तरकीब अपनाई है. अब स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल कॉल सेंटर से वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातचीत की जाती है

Gandhi Medical College
गांधी मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 14, 2021, 10:50 PM IST

भोपाल। राजधानी में होम आइसोलेशनमें रह रहे लोगों पर कोविड कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है. यहां 24 घंटे डॉक्टर्स और अन्य वॉल्टियर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हैं और उनकी परेशानियों का निदान भी करते हैं. इस कॉल सेंटर में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की परेशानी के साथ उन पर नजर भी रखी जाती है.

होम आइसोलेटेड मरीजों पर कॉल सेंटर से रखी जा रही नजर
वीडियो काल के जरिए करते हैं फिजिकली वेरिफाईहोम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के बाहर घूमने की शिकायतों के बाद सरकार ने नई तरकीब अपनाई है. अब स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल कॉल सेंटर से वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातचीत की जाती है. साथ ही उनका होम आइसोलेशन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी हो जाता है कि वह घर में है या नहीं.

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मानसिक स्थिति और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कॉल सेंटर में डॉक्टर्स नियुक्त किए गए हैं. यह सभी डॉक्टर्स उन होम आइसोलेटेड लोगों से बात करते हैं. मानसिक स्थिति को लेकर भी डॉक्टर उनसे चर्चा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनके घर पर मेडिकल किट भेजा जाता है. साथ ही एक डॉक्टर्स की टीम होती है जो उनसे बातचीत करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details