भोपाल। राजधानी में होम आइसोलेशनमें रह रहे लोगों पर कोविड कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है. यहां 24 घंटे डॉक्टर्स और अन्य वॉल्टियर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हैं और उनकी परेशानियों का निदान भी करते हैं. इस कॉल सेंटर में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की परेशानी के साथ उन पर नजर भी रखी जाती है.
भोपाल: होम आइसोलेटेड मरीजों पर कॉल सेंटर से रखी जा रही है नजर - Home Isolation
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के बाहर घूमने की शिकायतों के बाद सरकार ने नई तरकीब अपनाई है. अब स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल कॉल सेंटर से वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातचीत की जाती है
गांधी मेडिकल कॉलेज
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मानसिक स्थिति और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कॉल सेंटर में डॉक्टर्स नियुक्त किए गए हैं. यह सभी डॉक्टर्स उन होम आइसोलेटेड लोगों से बात करते हैं. मानसिक स्थिति को लेकर भी डॉक्टर उनसे चर्चा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनके घर पर मेडिकल किट भेजा जाता है. साथ ही एक डॉक्टर्स की टीम होती है जो उनसे बातचीत करती है.