मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच होलिका दहन आज

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा आज बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा, छिंडवाड़ा जिले के सौंसर, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर में लॉकडाउन है.

holika-dahan-today
लॉकडाउन के बीच होलिका दहन

By

Published : Mar 28, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 7:45 AM IST

भोपाल। लॉकडाउन के बीच आज छोटी होली है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा, छिंडवाड़ा जिले के सौंसर, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर सहित 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा. इन जिलों में लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

भोपाल में 425, जबलपुर 156, उज्जैन 83, रतलाम 65, ग्वालियर 63, खरगोन 60, बैतूल 54, सागर 44, बड़वानी 37, छिंदवाड़ा 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल 27, बालाघाट 26 और शाजापुर में 22 नए मामले हैं. बाकी जिलों में 20 से कम केस हैं.

कोरोना संक्रमण लगातार अपना प्रकोप दिखा रहा है. मध्य प्रदेश की बात की जाए, तो कोरोना की दूसरी लहर के बीच दूसरा लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल और अस्पताल ही चालू रहेंगे. इसके अलावा धारा-144 भी लागू कर दी गई है, यानी कोई व्यक्ति बेवजह घर से बाहर निकलता है, तो उसकी गिरफ्तारी होगी.

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा. शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

डॉ. राजौरा ने बताया कि 26 मार्च, 2021 को ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किए गए. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है. डॉ. राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेश जारी रहेंगे.

सीएम ने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नागरिकों से अपील की है. उन्होंने लिखा कि पिछले एक वर्ष में कोरोना से लड़ाई और बचाव का जो संकल्प हमने लिया था, एक प्रदेश के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर मध्य प्रदेश वासी ने पूरी संवेदनशीलता और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया है, लेकिन हमें एक बार फिर सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील

'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान'

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन जागरूकता बहुत आवश्यक है. इसके लिए प्रदेश में 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत लोगों में मास्क बांटे जा रहे हैं. उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मास्क पहनने से कोरोना से 90 प्रतिशत सुरक्षा होती है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील

घर पर ही मनाएं होली और दूसरे त्योहार

कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए आगामी त्यौहार आप घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं, वहां होलीदहन और शबे बारात प्रतीकात्मक रूप से ही हों. कहीं भी भीड़ नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए.

इन गाइडलाइनों का करें पालन

  • होलिका दहन में 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे.
  • लोग घरों में रहकर मनाएंगे होली.
  • सभी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें, सैनिटाइज करते रहें.

भोपाल में बनाए गए 20 कंटेनमेंट एरिया, आवाजाही पर टोटल पाबंदी

20 कंटेनमेंट जोन

राज्य सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. इन एरियाज में CMHO द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात की जाएगी, जो इन एरियाज में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य की जांच करेगा. भोपाल में कोरोना वायरस ने लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यही कारण है कि अब सरकार ने भोपाल को 20 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.

MP में 2,86407 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,947 पहुंचा मौत का आंकड़ा

एक सप्ताह में दोगुने हुए मामले

मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. एक्टिव मामले 11,168 हो गए हैं. कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी दर 6.3 है. जो देश कि साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है.इंदौर में सबसे ज्यादा 612 मामलाजिलेवार समीक्षा में पाया गया कि सबसे ज्यादा नए मामले इंदौर में 612 हैं. भोपाल में 425, जबलपुर 156, उज्जैन 83, रतलाम 65, ग्वालियर 63, खरगोन 60, बैतूल 54, सागर 44, बड़वानी 37, छिंदवाड़ा 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल 27, बालाघाट 26 और शाजापुर में 22 नए मामले हैं. बाकी जिलों में 20 से कम केस हैं.

मध्यप्रदेश में शनिवार को 2142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,86407 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,947 हो गया है. आज 1175 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,69,465 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12995 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Mar 28, 2021, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details