मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब दुकान के विरोध में हिंदु-मुसलमानों का भोपाल में अनोखा प्रदर्शन, हनुमान चालिसा और इफ्तार के जरिए विरोध

भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में शराब की दुकान के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में हिंदुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और मुसलमानों ने इफ्तार का आयोजन कर विरोध जताया. दोनों ही समुदाय इलाके में शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं और इसे हटाने की मांग पर अड़े हैं.

Bhopal News
शराब की दुकान के बाहर हिंदुओं और मुसलमानों ने एक साथ किया अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2023, 5:50 PM IST

भोपाल। (Agency-ANI): राजधानी में एक शराब की दुकान के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया गया, जिसमें हिंदुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, जबकि मुसलमानों ने इफ्तार का आयोजन किया. राज्य की राजधानी भोपाल में शराब की दुकान को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग को लेकर दोनों समुदाय एक साथ शाहजहांनाबाद क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने शराब की दुकान के कर्मचारियों को पहले गुलाब का फूल दिया और दुकान को कहीं और ट्रांसफर करने का अनुरोध किया. हिन्दू और मुस्लमानों की ओर से किए जा रहे अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शराब की दुकान के कारण हो रही समस्याएंःप्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि शराब की दुकान से बहुत कम दूरी पर एक मंदिर, एक मस्जिद और एक गुरुद्वारा है. साथ में स्कूल और अस्पताल भी है. उन्होंने कहा कि शराब की दुकान जहां पर है वहां लोकेशन ऐसा है कि लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कहा कि असामाजिक तत्व और उपद्रवी नियमित रूप से इस शराब दुकान पर इकट्ठा होते हैं जिसके कारण दिन में घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. यही कारण है कि यह अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया.

थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापनः प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा है और थाना प्रभारी से दुकान को कहीं और स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. बता दें कि इससे पहले दिन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति में जो तय किया था उसे लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें...

राज्य भर में कुल 2611 आहाते किए बंदः नई आबकारी नीति के तहत आहते यानी खुले में शराब के जॉइंट बंद किए जाएंगे. सीएम चौहान ने कहा कि इस नीति के लागू होते ही राज्य भर में कुल 2,611 आहाते बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा 232 ऐसी शराब की दुकानें, जो धार्मिक स्थलों, स्कूलों आदि के 100 मीटर के दायरे में आती थीं, उन्हें भी वहां से हटा दिया गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details