भोपाल।झीलों की नगरी भोपाल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शहर की शान कहा जाने वाला बड़ा तालाब खतरे के निशान से ऊपर तक भर गया है. जिसके चलते एक बार फिर भदभदा डैम के गेट खोले गए.
भोपाल: झीलों की नगरी में हुई जोरदार बारिश, बड़ा तालाब हुआ लबालब, भदभदा डैम के खोले गए गेट - बड़ा तालाब
भोपाल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते भदभदा डैम के और दो गेट खोले गये हैं.
भदभदा डैम के खोले गए गेट
जिले में हो रही है बारिश से भदाभदा डैम के गेट खोलने का सिलसिला जारी है. गेट नंबर 5 और 6 को भी खोल दिया गया है. जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया और नजारा समुद्र जैसा दिखने लगा. शहर के लोगों ने डेम के नजारे का लुफ्त उठाया और सेल्फी लीं.
लोगों की सुरक्षा के लिए डैम के पास पुलिस बल की भी तैनाती करने के साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.