मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने तोड़ा बीस साल पुराना रिकॉर्ड, सितंबर में जमकर बरसे बदरा - barish

इस साल बारिश ने कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं. वहीं सितंबर में पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी स्थानीय स्तर पर सिस्टम सक्रिय होने पर हल्कि बौछारें पड़ने की संभावना हैं.

बारिश ने तोड़ा बीस साल पुराना रिकॉर्ड

By

Published : Sep 21, 2019, 11:08 AM IST

भोपाल| राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने पिछले बीस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह में इससे पहले 1999 में 661.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, वहीं इस साल सितंबर में अब तक 464.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. अभी माह के 10 दिन बाकी है, जिसमे और भी बारिश होने की संभावना है.

बारिश ने तोड़ा बीस साल पुराना रिकॉर्ड

राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इस साल औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस सीजन में रिकॉर्ड बारिश होने के साथ ही सितंबर में सबसे अधिक बरसात का 20 वर्ष का पुराना रिकॉर्ड टूट गया है.

मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी के हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं किसी मानसूनी सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से बरसात की गतिविधियों में कमी नजर आ रही है. लेकिन वातावरण में अभी बड़े पैमाने पर नमी मौजूद है. इससे तापमान में बढ़ोतरी होने पर स्थानीय स्तर पर सिस्टम तैयार होकर हल्की बौछारें पड़ने का सिलसिला बरकरार रहने की पूरी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details