मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ की मांग, नर्सेज कर्मचारी नहीं ऑफिसर कहलाएं...

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से नर्स कर्मचारियों के लिए नए पदनाम की मांग की गई है. उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों का नाम बदलकर नर्सेज ऑफिसर किया जाए.

health-officer-employees-union-submitted-memorandum-to-minister-narottam-mishra
स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 12, 2020, 8:24 PM IST

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य प्रदेश की नर्स कर्मचारियों के लिए नए पदनाम की मांग की गई है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर नर्स कर्मचारियों का नाम बदलकर नर्से ऑफिसर करने की बात कही है.

स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि नर्स कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के इस संकट के समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लोगों की सेवा करने में नर्स कर्मचारी सबसे आगे हैं. इसलिए नर्से कर्मचारियों का पदनाम बदलकर नर्सिंग ऑफिसर किया जाए.कर्मचारी संघ ने नर्सेस कर्मचारियों को ग्रेड 2 का दर्जा दिए जाने की भी मांग की. इसे लेकर कर्मचारी संघ पहले भी अपनी मांग उठा चुका है.

क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय नर्स डे

नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइट एंगल के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतराष्ट्रीय नर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details