मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की होगी जांच, ज्यादा हीमोग्लोबिन हुआ तो मिलेगा 'आयरन लेडी' का खिताब - महिला दिवस

भोपाल में महिला दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए अभियान शुरु कर रहे हैं जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा.

Health of women health workers will be investigated on womens day
महिला दिवस के मौके पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की होगी जांच

By

Published : Feb 29, 2020, 9:24 PM IST

भोपाल। महिला दिवस के मौके पर राजधानी के स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक नई पहल शुरु करने जा रहे हैं. 8 मार्च से शुरू होने वाला ये अभियान करीब एक महीने तक चलेगा. जिसमें शहर की करीब 2500-3000 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा. साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी या एनीमिया होगा उनके बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जाएंगी.

महिला दिवस के मौके पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की होगी जांच

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कार्यक्रम

इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि, अक्सर ऐसा देखा गया है कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई जाती है और इससे एनीमिया होने का खतरा रहता है. जिसके चलते ये तय किया गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा. साथ ही हीमोग्लोबिन की जांच के लिए ब्लड टेस्ट किया जाएगा और जिस भी महिला का हीमोग्लोबिन स्तर सबसे अच्छा होगा उसे प्रोत्साहित करने और अन्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने का संदेश देने के लिए उसे 'आयरन लेडी' का खिताब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details