भोपाल। प्रदेश में बाहरी यात्रियों को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बाहरी यात्रियों को होम क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अब तक बाहर से आने वाले 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भर्ती किया गया है और उनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए हैं.
बाहरी यात्रियों को नहीं किया जयगा होम क्वारंटाइन
वहीं प्रदेश में ब्रिटेन से आए यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहरी यात्रियों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है. अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है. वहीं 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिनको भर्ती कराया गया है. मंत्री ने कहा कि बाहरी देशों से यात्रा कर प्रदेश में आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. बल्कि उन्हें घर से अलग क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी जाएगी.
प्रदेश में बढ़ रहा है कोरोना रिकवरी रेट
कोरोना के रिकवरी रेट पर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना की रिकवरी तेजी से हो रही है. शुरुआत में जब कोरोना था, तब सब डरे हुए थे कि किस तरह इस पर कंट्रोल किया जाएगा, लेकिन सरकार ने इस पर सख्ती बरती है. आईसीयू में बेड बढ़ाए गए हैं, अस्पतालों को हर जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. इसी तरह हर संभव कोशिश की गई. आज हर प्रयास काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. आगे भी हम कोरोना से डटकर लड़ाई लड़ेंगे.