मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड के शान की जिंदगी से जुड़े रोचक FACT, सिंगर के साथ हैं बेहतरीन डांसर

आज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान का जन्मदिन है, शान ने केवल हिंदी में नहीं बल्कि कई भाषाओं में गाने गाए हैं

शान

By

Published : Sep 30, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:27 PM IST

भोपाल। शांतनु मुखर्जी यानी बॉलीवुड का 'शान', गायकी के अलावा शान एक बेहतर टीवी होस्ट भी हैं. जिन्होंने सारेगामा, स्टार वॉयस ऑफ इंडिया जैसे कई शो होस्ट के साथ-साथ जज भी किए हैं. शान जितना अच्छा गाते हैं, उतना बेहतरीन डांस भी करते हैं. उन्होंने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस के जलवे दिखाए हैं.

हैप्पी बर्थडे शान

शान को 5 बार सर्वश्रेष्ठ गायक का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. इन्होंने हिंदी गानों के अलावा कन्नड़, तमिल, बंगाली, पंजाबी, मराठी, तेलगू फिल्मों के गानों में भी आवाज दी है. इसके अलावा शान ने हिंदुस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान में अपने आवाज के जलवे दिखाए हैं.

गायिकी के साथ-साथ शान ने तकरीबन, दमन, हंगामा, जमीन और बलविंदर सिंह जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है, लेकिन ज्यादातर उन्होंने गेस्ट रोल में ही किए हैं. बतौर सिंगर फेम बटोरने वाले शान का सिक्का एक्टिंग में नहीं चल सका.
बता दें शान का जन्म 30 सितंबर 1972 के प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details