मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 अक्टूबर को प्रदेश भर में मनाया जाएगा विश्व हाथ धुलाई दिवस, स्कूलों की जगह अस्पतालों में होगा आयोजन

भोपाल में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा. हालांकि इस आयोजन पर भी कोरोना का असर देखने को मिलेगा. स्कूलों की जगह केवल प्रदेश के अस्पतालों में कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. ऐसी स्थिति में समय-समय पर 30-40 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना, सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है.

world hand wash day
विश्व हाथ धुलाई दिवस

By

Published : Oct 8, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 3:09 PM IST

भोपाल। प्रदेश में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया जाएगा, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश के स्कूलों की जगह ये आयोजन केवल अस्पतालों में ही किया जाएगा. इस संबंध में क्वालिटी इंश्योरेंस के अपर संचालक डॉ. पंकज शुक्ला के द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को आदेश जारी किए गए हैं.

जारी किए गए आदेश के तहत बताया गया है कि, प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि वर्ष 2020 में देश भर में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के अब तक 66 लाख से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं, तो वहीं एक लाख से अधिक संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर्ज की जा चुकी है. ऐसी स्थिति में समय-समय पर 30- 40 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना, सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है. समय- समय पर साबुन से हाथ धोने की विधा को विश्व भर में प्रसारित कर इस महामारी के संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयास अभी भी जारी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस से संबंधित पोस्टर जारी किया गया था. जिसमें 6 चरण से हाथ धोने की विधा के चित्र भी दर्शाए गए हैं.

अस्पताल कर्मियों से यह अपेक्षा की जा रही है कि, वो अस्पताल परिसर में उपलब्ध समस्त क्लीनिकल हैंडवाशिंग स्टैंड पर समय-समय पर अथवा क्रिटिकल टाइम पर सभी छह चरणों को ध्यान में रखते हुए साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने का काम करेंगे और हाथों को संक्रमित होने से बचाने का काम भी करेंगे.

इसके अलावा समस्त कर्मी किसी भी मरीज के संपर्क में आएंगे या मरीज से संबंधित किसी वस्तु को छूते हैं, तो तुरंत साबुन से नियमित हाथ धोने का काम करेंगे. 15 अक्टूबर 2020 को समस्त अस्पताल कर्मियों द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस पर सभी छह चरणों को फॉलो करते हुए साबुन से हाथ धोने का काम किया जाएगा, साथ ही मरीजों और अस्पताल आने वाले अन्य लोगों को भी हाथ धोने के फायदे बताकर उन्हें भी इसके लिए प्रेरित किया जाएगा. सभी अस्पताल प्रबंधन से जुड़े स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, लेबोरेटरी स्टाफ ,सफाई कर्मी आदि के द्वारा भी हाथ धुलाई दिवस पर जारी किए जा रहे हैं निर्देशों का पालन किया जाएगा.

इस आदेश के तहत बताया गया है कि, क्लीनिकल हैंड वाशिंग स्टैंड जहां पर पानी की अच्छी व्यवस्था हो. साफ सुथरा वास बेसिन और वेस्ट वाटर डिस्पोजल की समुचित व्यवस्था हों. वहां पर किसी भी प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा, जिसके द्वारा (सभी सभी आवश्यक पीपीई किट पहना हुआ हो ) साबुन से हाथ धो कर सभी नर्सिंग, क्लीनिकल, लैब स्टाफ को हाथ धोने के चरण समझाने का काम करेंगे.

अस्पताल कर्मियों के द्वारा हाथ धुलाई के छह चरणों को दर्शाते हुए रंगोली भी अस्पतालों में बनाई जाएगी. सभी अस्पताल कर्मियों को मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी मेंटेन रखते हुए अस्पताल प्रांगण में 10 मिनट के लिए घेरा बना कर खड़ा होना है और किसी प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा हाथ धोने की विधा का प्रदर्शन भी करना है. हाथ धुलाई हेतु 6 चरणों से संबंधित पोस्टर निर्माण का प्रदर्शन भी किया जा सकता है.

सभी स्टाफ के द्वारा नियमित और प्रैक्टिकल टाइम पर साबुन से निर्धारित चरणों को अपनाते हुए हाथ होने के संबंध में शपथ भी दिलाई जाएगी. पोषण पुनर्वास केंद्रों में आने वाली माताओं द्वारा साबुन से हाथ धोने के बाद स्वच्छ हथेलियों का मुस्कुराते हुए प्रदर्शन एवं घर जाने के बाद भी नियमित साबुन से हाथ धोने का प्रण दिलवाया जाएगा. क्लीनिकल हैंड वॉशिंग करते हुए स्टाफ का 30 सेकंड का वीडियो क्लिपिंग बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त भी यदि कोई नवाचार अस्पताल कर्मियों द्वारा किया जाता है, तो वो विभाग की ओर से सराहनीय रहेगा.

Last Updated : Oct 8, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details