भोपाल। कोविड के बाद अब नए वायरस इनफ्लुएंजा ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में फैल चुका यह वायरस अब मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है. इनफ्लुएंजा से संक्रमित व्यक्ति भोपाल में गुरुवार को पाया गया. युवक की उम्र कम है. बैरागढ़ का रहने वाला युवक पिछले कुछ दिनों से सर्दी खांसी से परेशान था. जब उसने इसका टेस्ट कराया तो उसमें H3N2 वायरस पाया गया. फिलहाल वायरस से संक्रमित युवक अभी ठीक है. भोपाल के सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.
सीएमएचओ ने की पुष्टि: भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि जांच में युवक इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. फिलहाल वह स्वस्थ है. यह वायरस क्या वह बाहर से लेकर आया था, इसके जवाब में तिवारी का कहना है कि युवक बैरागढ़ में ही रह रहा था और वह फिलहाल बाहर नहीं गया था. ऐसे में उसको यह वायरस कैसे लगा इसका पता लगाया जा रहा है. उसके संपर्क में आने वालों को भी टेस्ट कराने के लिए बोला गया है. एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मामले की पुष्टि हुई है. युवक घर पर ही है और पूरी तरह नॉर्मल है. उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.