भोपाल। दूसरे चरण में बोर्डिग खिलाड़ियों को बुलाने और उन्हें ट्रेनिंग दिए जाने के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन कुमार जैन ने विभिन्न खेल प्रशिक्षकों से विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने खेल प्रशिक्षकों की अलग-अलग मीटिंग बुलाई, जिसमें ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी सहित अन्य जिलों के खेल अधिकारियों और प्रशिक्षकों से ऑनलाइन चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इस मौके पर संयुक्त खेल संचालक विनोद प्रधान और बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
पहले चरण में 94 खिलाड़ियों को बुलाया गया था, जो प्रशिक्षणरत हैं. खेल संचालक पवन कुमार जैन ने प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों की संख्या और उनकी आवास व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण में बोर्डिंग खिलाड़ियों को शीघ्र बुलाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके उच्च स्तरीय आवास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. खेल संचालक ने प्रशिक्षकों से कहा कि वे बोर्डिंग खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से चर्चा करने के बाद खिलाड़ियों की सूची तैयार करें, ताकि इसे अंतिम रूप दिया जा सकें.
डे बोर्डिंग खिलाड़ियों के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे सभी खिलाड़ियों का कोविड परीक्षण (आरटीपीसीआर टेस्ट) कराया जाए. उन्होंने कोविड संक्रमण के संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को गाइडलाइन का कड़ाई और गंभीरता के साथ पालन कराया जाना प्रशिक्षकों की जिम्मेदारी है. मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग ही संक्रमण से बचाव का बेहतर जरिया है.