मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस पर मारपीट करने का आरोप

भोपाल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के कारण युवक की मौत हुई है.

guardians of dead young man blame police
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jan 25, 2021, 8:00 PM IST

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील नगर में एक संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक के साथ मारपीट की थी. जिस कारण युवक की मौत हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस मीडिया के सवालों का जवाब देने से बच रही है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भतीजे और चाची में हुआ था झगड़ा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामला घरेलू विवाद का है. भतीजे और चाची में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके चलते भतीजे ने चाची पर गमला मारा था. वहीं गमला मारने के बाद चाची के पांव में चोट आई थी. उसकी चाची FIR दर्ज कराने थाना पर पहुंची थी. इस मामले में पुलिस ने तुरंत NCRB (National Crime Records Bureau) दर्ज की थी और युवक को थाना ले आई थी. थाना में युवक को थोड़ी देर बैठाने के बाद छोड़ दिया गया था.

थाना के CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस

ASP रजत सकलेचा ने बताया कि इस मामले में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी CCTV फुटेज थाने के देखे गए हैं, जहां पर किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई है. लेकिन हम और भी इस मामले में जांच करेंगे. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.

परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा परिजनों से मिलने रविवार सुबह पंचशील नगर पहुंचे थे. जहां परिजनों ने पीसी शर्मा से यह शिकायत की थी कि उनके बच्चे के साथ पुलिस ने मारपीट की है, जिसके चलते वह रात में आकर यह बता रहा था कि उसका सीना दर्द हो रहा है और सुबह उसकी मौत हो गई है.

पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

ASP रजत सकलेचा ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. इससे यह पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. वास्तव में उसके साथ मारपीट हुई है या नहीं है. हालांकि, थाना के CCTV फुटेज खंगाले जा चुके हैं, उसमें किसी भी तरह की मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें पुष्टि होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details