मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बंगला पॉलिटिक्स: किराए का मकान खोज रहे पूर्व मंत्री ने बताया, आखिर क्यों खुश हैं शिवराज सिंह - Shivraj Singh

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सरकारी बंगला खाली करने के मामले में कहा कि वे लॉकडाउन के चलते बंगला खाली नहीं कर पाए हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशान भी साधा है.

vacating bungalows
बंगले को लेकर सियासत

By

Published : May 21, 2020, 2:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब बंगले पर सियासत फिर तेज हो गई है. बीजेपी सरकार की तरफ से कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने के नोटिस दिए गए हैं. इस पर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं, उससे वे बहुत खुश हैं.

बंगले को लेकर सियासत

गोविंद सिंह ने कहा कि वो खुद बंगला खाली करने जा रहे हैं और भोपाल में किराए का मकान खोज रहे हैं, जैसे ही मकान मिल जाएगा बंगला खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि 'मैंने तो सरकार के जाते ही सरकारी सुविधाएं वापस कर दी थीं, लेकिन विभाग के अधिकारी कहने लगे कि लॉकडाउन में हम सामान लेकर कहां जाएंगे.'

वहीं कोरोना वायरस को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता महलों में रहते हैं. महलों में रहने वालों को कोरोना नहीं हो रहा है, कोरोना गरीबों को हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के कारण देश में कोरोना वायरस फैला है, राहुल गांधी ने तो फरवरी में ही बता दिया था, लेकिन मध्यप्रदेश की सत्ता पाने की चाहत में लॉकडाउन देरी से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details