भोपाल।प्रधानमंत्री की निर्णय लेने की क्षमता और काम करने की लगन है कि देश में लगातार उन्नति हो रही है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम उन्होंने गुजरात से शुरू किया जो पूरे देश में चल रहा है और अब तो कभी-कभी ऐसा लगता है कि आने वाले समय में कहीं 'बेटा बचाओ अभियान' ना शुरू करना पड़े. यह बात राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रदत्तकारी लोकतंत्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के दो दशक की समीक्षा पर हुए कार्यक्रम में कही. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग है कहा कि कोरोना का टीका लोगों को मिले यह तो महत्वपूर्ण था, लेकिन सबसे ज्यादा कठिन था कि लोगों को कैसे लगाया जाए, जिसे प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता ने पूरा किया है.
कटनी टनल हादसा:7 मजदूरों को निकाला गया, 2 अब भी फंसे, नहीं मिल रही कोई आवाज, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
'वैक्सीनेशन में काम आई पीएम की दूरदर्शिता'
कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में उतना नुकसान नहीं हुआ, जितना दूसरी लहर में हुआ था. जिसका कारण लोगों को वैक्सीन लगना है. मध्यप्रदेश में भी यह स्थिति थी और सबसे ज्यादा कठिन यह था कि वैक्सीन तो है, लेकिन लोगों को लगाई कैसे जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के चलते ये आसान हुआ. बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की ओर से डिलीवरिंग डेमोक्रेसी विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
(governor mangubhai patel praised pm modi) (Medical Education Minister Vishwas Sarang)