भोपाल। प्रदेश के छात्रों का अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने और रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. सरकार अब सरकारी और निजी महाविद्यालय में 3 माह का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करने जा रही है. यह कोर्स कैंब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा सर्टिफाइड होगा.
छात्रों का कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल, कॉलेजों में संचालित होगा सर्टिफिकेट कोर्स
मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी महाविद्यालय के छात्रों का अंग्रेजी का कम्युनिकेशन स्किल रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जाएगा. जो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा सर्टिफाइड होगा.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को अंग्रेजी का ज्ञान बढ़ाने के साथ ही उनको कार्यात्मक उपयोग सिखाया जाएगा. शिक्षकों और प्रदेश के विद्यार्थियों के अंग्रेजी के कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरु किया जा रहा है.
बता दें कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉमन यूरोपियन फ्रेम वर्क ऑफ ट्रांसफर लैंग्वेज से जोड़े जाने का प्रावधान है. जिसके लिए पहले प्रदेशभर से चयनित शिक्षकों के लिए तीन माह का ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किया जाएगा. जिससे उन्हें एक्सपोर्ट्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद सभी सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा.