मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अंग्रेजी बोलना सीखेंगे गुरूजी, विभाग ने जारी किया आदेश

लॉकडाउन के बीच सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अंग्रेजी बोलना सीखेंगे. जिसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी कर दिया है.

Teachers will learn to speak English
अंग्रेजी बोलना सिखेंगे शिक्षक

By

Published : Apr 26, 2020, 5:40 PM IST

भोपाल। टोटल लॉकडाउन के बीच सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अंग्रेजी बोलना सीखेंगे. जिसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी किया गया है. शिक्षकों को 1 माह का इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया जाएगा. ऑनलाइन क्लास के जरिए ये कोर्स कराया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग और ब्रिटिश काउंसिल संस्था 27 अप्रैल से ये क्लासेज शुरू करेगी.

अंग्रेजी बोलना सीखेंगे शिक्षक

लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक 27 अप्रैल से शिक्षकों की ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी. जिसमें 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए अंग्रेजी की कक्षाएं लगाई जाएंगी. लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है. इंग्लिश प्रशिक्षण के लिए चार मास्टर ट्रेनर हर जिले के लिए तैयार किए गए हैं. शिक्षकों के लिए ये प्रशिक्षण प्रति सप्ताह 3 घण्टे का होगा.

आदेश के मुताबिक नौवीं से 12वीं तक अंग्रेजी विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा, इसी अनुक्रम में 27 अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, कक्षा में भाषा का मूल्यांकन आंकलन, लैंग्वेज एसेसमेंट, हिंदी क्लास रूम पर केंद्रित रहेगा. ये 4 सप्ताह का कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रति सप्ताह मात्र 3 घंटे की क्लासेस लगाई जाएंगी. ये कोर्स निशुल्क होगा. साथ ही 9वीं से 12वीं के ऐसे शिक्षक जो अंग्रेजी विषय के लिए नियुक्त नहीं हैं. लेकिन अंग्रेजी विषय का अध्यापन कार्य कराते हैं, उन्हें भी इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details