मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव'राज' में बर्दाश्त नहीं 'माफिया राज'

शिवराज सरकार ने भूमाफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. भोपाल में अलग अलग थानों में भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं. जल्द ही प्रदेश में 157 अवैध कॉलोनियों की लिस्ट जारी हो सकती है.

zero tolerance on mafia
बर्दाश्त नहीं 'माफिया राज'

By

Published : Feb 20, 2021, 6:41 PM IST

भोपाल । राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में भू माफिया के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. भोपाल में भी चार अलग-अलग थानों में अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. नगर निगम और जिला प्रशासन ने ये FIR दर्ज करवाई हैं .

भू माफिया पर शिकंजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर भोपाल समेत पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. भोपाल के चार पुलिस थानों में अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राजधानी पुलिस को नगर निगम भोपाल और जिला प्रशासन ने भूमाफिया के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद मिसरोद, रातीबड़, गोविंदपुरा और बिलखिरिया थानों में कॉलोनाइजर्स के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं .

157 अवैध कॉलोनियों की लिस्ट तैयार

बताया जा रहा है कि नगर निगम भोपाल और जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर की एक सूची तैयार की है. जिसमें 157 अवैध कॉलोनियों के नाम सामने आए हैं. इनमें अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं . नगर निगम रेरा और TNCP के नियम विरुद्ध इन कॉलोनियों में काम चल रहा है. नगर निगम और जिला प्रशासन ने राजधानी भोपाल में कई अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया है. जल्द ही यह सूची जारी की जाएगी.

हो सकती है कॉलोनाइजर्स की गिरफ्तारी

राजधानी पुलिस ने मिसरोद रातीबड़ बिलखिरिया और गोविंदपुरा थाने में अवैध कॉलोनियों को बनाने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज की है. फिलहाल पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में कॉलोनाइजर्स के खिलाफ एक्शन लेगी और उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details