भोपाल। कांग्रेस और बिजली कटौती का मानो चोली दामन का साथ रहा है. आज जब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कैबिनेट के फैसले बता रहे थे, उसी दौरान दो बार मंत्रालय की बत्ती गुल हो गई. जिससे पीसी शर्मा असहज दिखाई दिए. बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जब मंत्रालय में मंत्री को ही बिजली कटौती से जूझना पड़े तो जनता बिजली कटौती के दंश को कैसे झेल रही है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मंत्रालय में बिजली कटने पर बीजेपी का तंज, प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही कांग्रेस
कैबिनेट ब्रीफ्रिंग को दौरान मंत्रालय में बत्ती गुल होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तंज कसा है. उनका कहना है कि सरकार प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है.
भार्गव का कहना है कि यही सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है. 15 साल पहले दिग्विजय सिंह के शासन को काला शासन काल कहा जाता था क्योंकि उनके शासनकाल में बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी. अब प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आने से बिजली कटौती आम बात हो गई है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मतदान करने पहुंचे थे. उस दौरान भी बिजली गुल हो गई थी. अब कैबिनेट ब्रीफ्रिंग में भी बिजल चली गई. जब मंत्रालय में मंत्री कैबिनेट के फैसले सुनाते हुए अंधकार में चले जाते हैं. वैसे ही प्रदेश भी अंधकार की तरफ जा रहा है.