मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नेता प्रतिपक्ष ने CS और DGP को लिखा पत्र, कोरोना वायरस के लिए कदम उठाने की अपील

By

Published : Mar 22, 2020, 8:50 PM IST

कोरोना वायरस के असर को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कार्यपालिका से वायरस की रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाने की बात कही है.

gopal-bhargav-wrote-letter-to-chief-secretary-and-dgp-for-corona-virus-precautions
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी और डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. तमाम प्रदेश सरकारों ने इस वायरस से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. मध्यप्रदेश में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का पत्र

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. लिहाजा ऐसे में कार्यपालिका की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. नई सरकार के गठन तक प्रदेश के हित में तमाम जरूरी कदम उठाएं जाएं. बीजेपी के सभी विधायक आपके साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details