भोपाल| सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने द्वारा दिए गए बयान के बाद मीडिया से बचती नजर आई हैं. उन्होंने कहा कि जो उन्होंने बोला उस पर अब वो कोई बात नहीं करना चाहती हैं.
सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा- मैं ऐसी समझ पर विश्वास नहीं करता - साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने द्वारा दिए गए बयान के बाद मीडिया से बचती नजर आई हैं. वहीं गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान से कोई इत्तेफाक नहीं रखते.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि उन्होंने जो कहा उसको स्पष्ट स्वयं प्रज्ञा ठाकुर ही सही से बता सकती हैं, इसके साथ ही उनका कहना है कि वो प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान से कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं,और न ही वो ऐसी विचार धारा पर विश्वास करते हैं.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पूर्व सीएम बाबूलाल गौर और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा के दौरान साध्वी ने विपक्ष द्वारा बीजेपी के नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग करने की आशंका जताई है.