भोपाल। गुलाम नबी आजाद मध्यप्रदेश की विधानसभा भवन में आयोजित नव निर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी 'सबका साथ सबका विश्वास' का नारा देते हैं लेकिन कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे दूसरे राज्यों के विधायकों को तोड़कर यह विश्वास खो रहे हैं.
गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 'जमीन पर खो गया सबका विश्वास'
गुलाम नबी आजाद मध्यप्रदेश की विधानसभा भवन में आयोजित नव निर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम के समापन में शामिल होने के लिये राजधानी भोपाल पहुंचे.
प्रबोधन कार्यक्रम के समापन में उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में नेताओं की समाज में छवि बहुत बिगड़ी है. उन्होंने विधायकों से सवाल किया कि क्या जब हम मंत्री या विधायक बनने पर शपथ लेते हैं तो उसका पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में एक ही धर्म है और वह है संविधान, जिसके हिसाब से सभी को चलना चाहिए.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वो 30 से ज्यादा सालों से लगातार विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे, इंदिरा गांधी की सरकार में मंत्री भी बने और अब राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं लेकिन आज तक उनके बच्चों और बीवी ने उनका ऑफिस नहीं देखा. उन्होंने कहा कि यदि राजनीति में लंबा चलना है तो बहुत सारी चीजों का लोभ लालच छोड़ कर चलना होगा.