भोपाल। कोरोना महामारी के दौर में आम जनता से साथ अब मवेशी भी परेशान हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना काल में गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि नहीं दी गई है जिससे कारण यहां रह रही गायों का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.
- राजधानी में 25 गौशालाएं
भोपाल जिले में 28 गौशालाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन पिछले 9 महीनों से इन गौशालाओं को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. जिसके कारण गौशालाओं का आस्तित्व संकट में है. भोपाल के कोकता में स्थित 'महामृत्युंजय गौ सेवा सदन' के प्रबंधक बृजेश व्यास बताते हैं कि उनके पास 700 गायें हैं, लेकिन मदद नहीं मिलने से इन दिनों हालात बेहद खराब हैं.