मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस से पहले मोतीलाल नेहरू स्टेडियम हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, कोरोना के चलते बरती गई सावधानियां

राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. सांकेतिक परेड के दौरान मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सभी परेड टुकड़ियां मास्क और ग्लब्स में नजर आईं. पढ़िए पूरी खबर.

full dress rehearsal
फुल ड्रेस रिहर्सल

By

Published : Aug 13, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 11:41 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि ने परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया और टुकड़ियों ने सांकेतिक परेड की. इसके साथ ही हर्ष फायर भी किया गया. इस दौरान सभी टुकड़ियां ग्लब्स और मास्क पहने नजर आईं.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

इस बार होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर कोरोना का खासा असर देखने मिलेगा. स्वतंत्रता दिवस पर 18 की जगह 8 ही परेड की टुकड़िया सांकेतिक परेड करेंगी. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर पदक वितरण समारोह भी आयोजित नहीं किया जाएगा.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मुख्य कार्यक्रम में केवल आईजी स्तर के अधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान यहां आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

स्वतंत्रता दिवस से पहले हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
कोरोना के चलते बरती गई कई सावधानियां

साथ ही बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी यहां पीपीई किट पहनकर मौजूद रहेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष परेड आयोजित नहीं की जाएगी. सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परेड का निरीक्षण करेंगे और मुख्यमंत्री का भाषण होगा. वहीं पदक वितरण समारोह भी इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस से पहले हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
Last Updated : Aug 13, 2020, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details