भोपाल। आम तौर पर राजनीतिक बयानबाजी में शेरो- शायरी का उपयोग करने वाले नरोत्तम मिश्रा को आज कांग्रेस ने भी उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल मिश्रा ने कांग्रेस संगठन का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि "जब रात है इतनी मतवाली, तो सुबह का आलम क्या होगा". उन्हीं के अंदाज में पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि 'टूट पड़े हैं जिस पर हुजूर तेजी से, वह आपकी नहीं किसी और की थाली है'.
भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'नरोत्तम मिश्रा आप एक ऐसी पार्टी के नेता के रूप में कांग्रेस पार्टी की हंसी उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका पूरा संगठन मिस कॉल से तैयार किया हुआ है. आपकी पार्टी आभासी पार्टी है, उसमें एक्चुअल कुछ नहीं है, सब कुछ वर्चुअल है'. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, 'नरोत्तम मिश्रा आप खूब शेरो शायरी करते हैं और कांग्रेस को गुदगुदाते रहते हैं. इसलिए आपको भी एक शेर के द्वारा कांग्रेस पार्टी अपना जवाब भेज रही है दाद फरमाइएगा'.