भोपाल| राजधानी के छोला मंदिर इलाके में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. मामूली बात पर हुए विवाद में युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से वार किए. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं युवक को बचाने के लिए उसके 2 अन्य दोस्त आए थे, लेकिन आरोपी ने उन पर भी वार कर उन्हें घायल कर दिया.
मामूली विवाद में दोस्त ने बहाया दोस्त का खून, इलाज के दौरान मौत
शहर के छोला मंदिर क्षेत्र में पूजा पंडाल में दोस्तों के बीच छोटी सी बात पर हुए विवाद में मारपीट हो गई. एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोस्त को चाकू मारने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हर्ष गौर अपने दोस्त अजय हेमंत और विशाल के साथ मिलकर गीता नगर में लगाए गए गणेश पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे थे, तभी पानी की खाली बोतल एक मित्र ने विशाल की ओर उछाल दी. वह बोतल चेहरे पर लगने से विशाल नाराज हो गया था. विशाल ने इसी बात को लेकर दोस्तों के साथ झगड़ा किया. इस दौरान विशाल ने अपने दोस्त हर्ष पर चाकू से हमला कर दिया और बीचबचाव करने आए हेमंत और अजय पर वार कर उन्हें भी घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विशाल वहां से फरार हो गया.
इधर हर्ष को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में एडमिट किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.