भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से हुई 21 किसानों की मौत पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मदद की बात कही है. आरबीसी 6-4 प्रावधान के अंतर्गत मृतक किसनों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है.
मृत किसानों के परिवारों को 4- 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देगी प्रदेश सरकार - rahat ghoshna
बेमौसम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से मरने वाले किसानों के परिवार वालों को चार लाख रुपये की मदद करेगी प्रदेश सरकार. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की घोषणा.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मृतक परिवारों को ये राशि राजस्व विभाग के नियम के अनुसार मिलेगी. साथ ही उन्होने घायलों की हर संभव मदद करने का वादा भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारिश से हुई तबाही पर गुजरात को लेकर किए गए ट्वीट पर गोविंद सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार आने के बाद भी बीजेपी के नेताओ की मानसिकता नहीं बदलती है. पीएम को समझना होगा कि वो गुजरात के सीएम नहीं देश के पीएम है.
बता दें मंगलवार को प्रदेशभर के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई थी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई थी. तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान मालवा-निमाड़ में हुआ है. धार, इंदौर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सीहोर, रतलाम, राजगढ़, सिवनी जिले इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से मौतें हुई है. बेमौसम हुई बरसात से किसानों की बड़ी संख्या में फसलें भी बर्बाद हुई है.