मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.

Former Union Minister Suresh Pachauri
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी

By

Published : Sep 6, 2020, 6:00 PM IST

भोपाल।कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश के कई बड़े नेता, विधायक, मंत्री भी इसकी चपेट में पहले ही आ चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया है. वह जल्दी ही राजधानी के कोविड सेंटर में भर्ती होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की भी बात कही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में दो मुख्य राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई बड़े नेता, विधायक पॉजिटिव आ चुके हैं. प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक तरुण भनोट भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बढ़ी हलचल के कारण नेताओं, विधायकों में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details