भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया था. सोमवार को ही मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र भी शुरू होना था. लेकिन विधानसभा कर्मचारियों और करीब एक दर्जन विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के कारण विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया है. इसी वजह के चलते कांग्रेस ने अपना आंदोलन भी स्थगित कर दिया है.
कांग्रेस का प्रदर्शन स्थगित
सोमवार से मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुरू होना था. इसी दौरान कांग्रेस ने ऐलान किया था कि विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रदेश भर से बुलाए गए किसान और कांग्रेस विधायक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित सभी कांग्रेस नेता ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव को बनाया गया था. आंदोलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. पूरे प्रदेश से किसानों का ट्रैक्टर ट्राली से आने का सिलसिला शुरू हो गया था. लेकिन विधानसभा सत्र स्थगित होने पर कांग्रेस का प्रदर्शन भी स्थगित हो गया है.