देहरादून:मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह (Former Madhya Pradesh Minister Pushpraj Singh) ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को केदारनाथ पर आधारित सीरियल के बारे में जानकारी दी. साथ ही उत्तराखंड में देश का दूसरा व्हाइट टाइगर सफारी जू बनाने का सुझाव दिया.
पुष्पराज सिंह ने मुख्यमंत्री को दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जीटीसी हेलीपैड पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य पुष्पराज सिंह ने भेंट की. उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि निर्देशक चाणक्य चटर्जी के निर्देशन में चारधाम पर एक सीरियल बनाया जा रहा है. जो एक टीवी चैनल पर प्रसारित होगा. यह एक म्यूजिकल आधारित सीरियल होगा. पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने इस सीरियल के मुहूर्त शॉट के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है.
DAP के भरोसे ना रहें किसान, दूसरे विकल्प पर करें विचार, ऐसा क्यों बोले तोमर
पुष्पराज ने इस अवसर पर व्हाइट टाइगर सफारी जू को उत्तराखंड में स्थापित करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने बताया की अभी विश्व का एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी जू रीवा मध्य प्रदेश में स्थापित है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.