मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर आंखफोड़वा कांड पर बोले पूर्व मंत्री सारंग, कहा- प्रदेश में पिछड़ती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था - indore news

इंदौर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. जिससे प्रदेश में राजनीति गरमा गई है, विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसे में पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

इंदौर अंखफोड़वा कांड पर बोले पूर्व मंत्री सारंग, कहा- प्रदेश में पिछड़ती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था

By

Published : Aug 17, 2019, 8:03 PM IST

भोपाल। इंदौर के एक निजी अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से हुए अंखफोड़वा कांड के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. इसके साथ ही विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मुद्दा मिल गया है. प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक विश्वास सारंग ने इस घटना को दुखद बताते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

इंदौर अंखफोड़वा कांड पर बोले पूर्व मंत्री सारंग, कहा- प्रदेश में पिछड़ती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था

दरअसल बीते आठ अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद के मरीजों को आई हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. जहां ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों के आंख की रोशनी चली गई.

मामले को पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उनका कहना है की सरकार स्वास्थ्य के मामले में पिछड़ती जा रही है. प्रदेश में हर जगह स्वास्थ्य सुविधा बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है. सरकार को घेरते हुए सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक सारे भष्टाचार में लिप्त है, जिससे इस तरह करानामे देखने को मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details