भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू द्वारा की गई एफआईआर के मामले को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब कोई घोटाला हुआ ही नहीं तो किस बात की जांच होगी. वहीं उन्होंने इसे कांग्रेस की बदले की कार्रवाई कहा है.
ई-टेंडरिंग घोटाले में एफआईआर पर नरोत्तम मिश्रा का बयान, बदले की भावना से काम कर रही है कांग्रेस - छापामार कार्रवाई
ई-टेंडरिंग मामले को पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की बदले की कार्रवाई बताया है. वहीं उन्होंने कहा है कि जब कोई घोटाला हुआ ही नहीं तो जांच किस बात की होगी.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को आयकर विभाग के छापामार कार्रवाई के बाद ही इस मामले का ख्याल क्यों आया. उन्होंने कहा कि सरकार इसे घोटाला कह रही है, जबकि इसमें एक पैसे का लेन-देन हुआ ही नहीं है. पूर्व मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब आयकर की कार्रवाई में सीएम के करीबियों के घर से करोड़ों रुपए निकले तब वह जागी है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह घोटाला नहीं है, क्योंकि घोटाला तब होता है जब पैसों का लेन-देन होता है. जबकि इस मामले में टेंडर पहले ही निरस्त कर दिए गए थे. पैसों का लेन-देन भी नहीं हुआ था. नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के इस कदम को बदले की कार्रवाई बताया है.