भोपाल।कांग्रेस ने उज्जैन में शुरू हुए प्रशिक्षण वर्ग के बहाने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि जिस पार्टी ने बेचने और खरीदने, सरकार गिराने के षडयंत्र जैसे कई पाप किए है, वह अब शुद्धि और पवित्रता की ट्रेनिंग दे रही है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार पर ट्रांसफर उद्योग के लिए आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद ट्रांसफर इंडस्ट्री शुरू कर दी है. पिछले करीब 11 महीनों में 1700 से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए गए है.
माफियाओं पर दोहरा रवैया अपना रही सरकार
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए गए अभियान की सफलता को देख शिवराज सरकार द्वारा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कमलनाथ सरकार माफिया को सिर्फ एक चश्मे से देखती थी. शिवराज सरकार के पास माफिया को देखने के दो चश्में हैं. एक चश्मे से बीजेपी द्वारा तैयार किए गए माफिया के लिए है और दूसरा अन्य माफियाओं के लिए है. प्रदेश में माफिया राज सरकार ही चला रही है. यही वजह है कि विज्ञापन के जरिए वाहवाही लूट रही शिवराज सरकार में आए दिन पुलिसकर्मियों पर हमलों की घटनाएं हो रही हैं.
जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर लगाए आरोप शिवराज को हटा दूसरे को सीएम बनाए बीजेपी
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के मुताबिक सत्ता में आने के बाद से शिवराज सरकार द्वारा लगातार कर्जा लिया जा रहा है. मार्च माह से लेकर अभी तक 32 हजार करोड़ का कर्जा सरकार ले चुकी है. सीएम शिवराज सिंह चैहान के स्थान पर बीजेपी किसी दूसरे को 3 साल के लिए मुख्यमंत्री की बागडोर सौंपे तो प्रदेश का भला होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कांग्रेस किसे बेहतर विकल्प मानती है.