भोपाल।मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रदेश कार्यालय में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, मंत्री पद की चाह में पूर्व मंत्री और विधायक तक भोपाल में डेरा जमाए हैं, सभी विधायक और नेता लगातार प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं. बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन भी बीडी शर्मा से मिलने प्रदेश कार्यालय पहुंचे.
MP: कैबिनेट विस्तार पर मंथन, गौरीशंकर बिसेन पहुंचे बीजेपी ऑफिस - shivraj government
11:52 May 22
मंत्रिमंडल विस्तार के बीच बैठकों का दौर जारी
मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट अब तेज होने लगी है, ऐसे में दावेदार भी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं. पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने वीडी शर्मा से मुलाकात की. हालांकि, बिसेन अपनी मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन जब उनसे मंत्री पद की दावेदारी पर सवाल किया तो उनके जवाब से साफ जाहिर था कि वो इसी बात की चर्चा करने प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंचे थे.
बिसेन का कहना है कि पार्टी में कोई दावेदारी नहीं होती, बल्कि काम के आंकलन के आधार पर जिम्मेदारी तय होती है. जिस तरीके से हमने बीजेपी सरकार में किसानों से जुड़े कई विकास कार्य किए थे, उसका ही नतीजा है कि जनता ने अपना सहयोग दिया है. वो अपने काम के बारे में भी पार्टी के नेताओं को बता रहे हैं और कहीं न कहीं उस काम के बहाने अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पहले गौरीशंकर बिसेन ने कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी. उस दौरान मध्यप्रदेश को लगातार दो बार कृषि कर्मण अवार्ड भी मिला था. जिसमें एक बार सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन को लेकर तो वहीं दूसरी बार सबसे ज्यादा अनाज पैदा करने वाले प्रदेश के तौर पर.