मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने की ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग एवं क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग - कोरोना संक्रमित मरीज

सीधी जिले के ग्राम कोल्हूडीह में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चिंता व्यक्ति की है, साथ ही उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया है.

Former Leader of Opposition
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

By

Published : May 12, 2020, 10:05 PM IST

भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी जिले के ग्राम कोल्हूडीह में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि, प्रशासनिक लापरवाही की वजह से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. अजय सिंह ने कहा कि, लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि, कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर पहुंच गया और प्रशासन को खबर तक नहीं लगी.

अजय सिंह ने कहा कि, प्रदेश के हर जिले में हजारों की संख्या में लोग अपने-अपने साधनों से सीधे घर पहुंच रहे हैं. अगर वो अपनी जांच कराना भी चाहते हैं, तो प्रशासन की ओर से व्यवस्था का अभाव होने के कारण जांच नहीं करा पा रहे हैं. अजय सिंह ने कहा कि, प्रदेश की जागरूक जनता ने शासन के हर आदेश का पालन किया, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण अभी नियंत्रण में है. लेकिन प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही घोर लापरवाही की वजह से अब खतरा बढ़ने लगा है. उन्होंने कहा कि, हजारों की संख्या में अब जो भी लोग जिलों में पहुंच रहे हैं, वो अधिकांश उन इलाकों से आ रहे हैं. जहां कोरोना विकराल रूप ले चुका है. ऐसी स्थिति में प्रशासन को ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्क्रीनिंग और क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

अजय सिंह ने कहा कि, सीधी जिले के ग्राम कोल्हुडीह में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज का सीधे घर पहुंच जाना एक चिंता का विषय है. प्रशासन को इससे सबक लेने की आवश्यकता है. उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए, जिला प्रशासन से मांग की है कि, गांवों में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराएं. क्योंकि ये संबंधित व्यक्ति एवं उसके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों का जरूर प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details