भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संकट से प्रदेशवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना पर प्रबंधन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है.
कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज, कहा- गोपाल भार्गव इस मामले में क्यों कर रहे इनकार - भोपाल न्यूज
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट से प्रदेशवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना पर प्रबंधन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है.
कमलनाथ
पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सरकार दावा कर रही है कि मज़दूरों के खातों में एक-एक हज़ार रुपये डाल दिये गये हैं. वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव इससे इनकार कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र में मजदूरों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे.
कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि आख़िर सच्चाई क्या है? सरकार ऐसे संकट के दौर में अपनी घोषणाओं पर अमल करे, ग़रीब मज़दूरों के खाते में तत्काल राशि डाले.