मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने पीसी शर्मा की पहल के लिए दिया धन्यवाद, प्रदेश सरकार से की ये मांग

भोपाल में दक्षिण-पश्चिम से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस लाइन में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सेनिटाइज मशीन लगवाया है. इस मशीन से करीब 30 सेकेंड में लोगों की फुल बॉडी सेनिटाइज हो जाएगी. पीसी शर्मा की इस पहल की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

Former Chief Minister
दक्षिण-पश्चिम

By

Published : Apr 12, 2020, 2:48 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य कर्मचारी से लेकर पुलिस तक लगभग हर जगह इस महामारी ने दस्तक दे दी है. वहीं दक्षिण-पश्चिम से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस लाइन में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सेनिटाइज मशीन लगवाया है. इस मशीन से करीब 30 सेकेंड में लोगों की फुल बॉडी सेनिटाइज हो जाएगी. पीसी शर्मा के इस पहल की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिए हैं.

दिग्विजय सिंह ने पीसी शर्मा की पहल का किया स्वागत

दिग्विजय सिंह ने सरकार को दिए सुझाव

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अपने सुझाव दिए हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने अपने सुझाव दे दिए हैं, अब प्रदेश सरकार के जवाब का इंतजार है. साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों को जो अनाज दिया जा रहा है, उसकी बजाए लोगों को आटा दिया जाए, क्योंकि आटा मील बंद होने से गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस जगह मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहां रह रहे लोगों के लिए प्रदेश सरकार को दूध, सब्जी समेत सभी जरूरत वस्तुओं की सुविधा मुहैया करानी चहिए.

बता दें कि बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी से निपटने के लिये सुझाव देते हुए कहा है कि इस कठिन वक्त में जनता को जहां एक ओर महामारी से बचाना है वहीं डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और प्रशासन के अफसरों-कर्मचारियों, सफाईकर्मियों की रक्षा करनी है.लॉकडाउन की वजह से आम जनता को कम से कम असुविधा हो ये भी सुनिश्चित करना है और आर्थिक गतिविधियां भी ठप ना पड़ें, इसका ध्यान रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details