मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे कांग्रेस नेता माधव सिंह ध्रुव का निधन - माधव सिंह ध्रुव का निधन

अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे माधव सिंह ध्रुव का निधन हो गया. 21 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, इलाज के दौरान रायपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया.

Madhav Singh Dhruv dies
माधव सिंह ध्रुव का निधन

By

Published : Oct 22, 2020, 10:26 AM IST

रायपुर/भोपाल।पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता माधव सिंह ध्रुव का आज सुबह निधन हो गया है. 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली, तत्कालीन अजीत जोगी की सरकार में माधव ध्रुव ट्राइबल मिनिस्टर थे. ध्रुव अविभाजित मध्यप्रदेश में पंचायत एवं जल संसाधन मंत्री भी रहे हैं. वे नगरी-सिहावा के पूर्व कांग्रेस विधायक भी रहे हैं.

21 अक्टूबर की रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें, गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक उनका स्वास्थ्य बीते 3 दिनों से खराब था, जिन्हें धमतरी के अस्पताल से रायपुर लाया गया था. 22 अक्टूबर की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details