भोपाल। नगर निगम प्रशासन ने एमपी नगर में अतिक्रमण की कार्रवाई करने के बाद अब राम रहीम मार्केट पर हाथ ठेला लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में लग गई है. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह शनिवार को फिर से गरीबों के हक में उतरे. हाथ ठेला लगाने वालों के समर्थन में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे.
हाथ ठेला वालों के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक, कहा- अतिक्रमण की कार्रवाई से पहले करना चाहिये विस्थापित - भोपाल न्यूज
हाथ ठेला लगाने वालों के समर्थन में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे. बीजेपी पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का कहना है कि अतिक्रमण की कार्रवाई करने से पहले उन्हें विस्थापित करना चाहिए.
बीजेपी पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का आरोप है कि सरकार गरीब हाथ ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई कर उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है, जबकि अतिक्रमण की कार्रवाई करने से पहले उन्हें विस्थापित करना चाहिये था. सरकार को इनके रोजगार के लिए मदद करनी चाहिए. अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
नगर निगम ने राम रहीम मार्किट में अतिक्रमण की कार्रवाई कर करीब 150 से 200 हाथ ठेला वालों को हटा दिया. जिसको लेकर हाथ ठेला वालों के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ठेला लगाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वालों के साथ धरने पर बैठे. इस दौरान उनके बच्चे भी हाथ मे तख्तियां लेकर धरने में शामिल हुए. बता दें इसके पहले भी पूर्व विधायक एमपी नगर स्थित गुमटियों पर अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे थे.