भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करीब तीन माह का समय बचा है. चुनाव करीब है और इसलिए प्रदेश की राजनीति में नए-नए मुद्दे और नए रंग दिखाई दे रहे हैं. इसमें लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने से प्रदेश की सत्ता गरमा रही है. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक और नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे बीजेपी सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगा रही है. ऐसे ही एक मामले में बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उधर ताजा गाने को लेकर बीजेपी का कहना है कि "इस मामले में भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसमें प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है."
गाने में प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप: विधानसभा चुनाव के पहले लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने में बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए गए हैं. इस गाने में 50% कमीशन की सरकार, पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी जैसे कई मामलों का जिक्र किया गया है. इसके पहले लोग गायिका द्वारा गाय गए गाना 'एमपी में काबा' को ट्वीट करने को लेकर पिछले दिनों उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया था. आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ट्वीट किए गए गाने के जरिए RSS और आदिवासी समाज के बीच शत्रुता पैदा करने की कोशिश की है. यह शिकायत बीजेपी कार्यकर्ता सूरज सिंह द्वारा भोपाल के हबीबगंज थाने में की गई थी. उसके बाद नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत दोनों समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था. उधर ताजा गाने को लेकर भी बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा के मुताबिक इस गाने के जरिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है. इसी तरह का झूठा पत्र जारी कर पिछले दिनों कांग्रेस ने इसे सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और इस गाने को लेकर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर के इस गाने को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया था.