मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ रहे है महिला अपराध के मामले, एक दिन में दर्ज किए गए पांच मामले

राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश की राजधानी में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग थानों में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के कई मामले दर्ज किए गए हैं.

Five cases of molestation registered  in bhopal
राजधानी में बढ़ रहे अपराध

By

Published : Jan 27, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल। राजधानी में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं से अपराध के मामले सामने आए हैं. कहीं महिला के साथ बलात्कार, तो कहीं मारपीट और गाली-गलौज की गई. वहीं नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की भी शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजधानी में बढ़ रहे अपराध

पहला मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां पास में ही रहने वाले एक युवक ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला कोलार थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करते हुए गाली- गलौज करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने मारपीट का भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की की जांच शुरू कर दी है.

टीटी नगर थाने में एक नाबालिग ने पीछा करने और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी अजय बुनकर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बैरसिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का पीछा करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि, आरोपी ने उसे जातिगत शब्द कहते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने एट्रोसिटी- एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details