भोपाल। राजधानी में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं से अपराध के मामले सामने आए हैं. कहीं महिला के साथ बलात्कार, तो कहीं मारपीट और गाली-गलौज की गई. वहीं नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की भी शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां पास में ही रहने वाले एक युवक ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला कोलार थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.