मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर में आग, आधे घंटे कर फंसे रहे कर्मचारी - fire in bhopal

3 मंजिला इमारत में संचालित ऑफिस में 50 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. आग लगने के बाद नीचे के दो फ्लोर के कर्मचारी तो बाहर निकल आए, लेकिन तीसरे फ्लोर पर फंसे कर्मचारी नीचे नहीं निकल सके.

Fire in Shriram Finance's office
श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर में आग

By

Published : Jun 2, 2021, 6:16 PM IST

भोपाल।राजधानी में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एमपी नगर में स्थित श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर में आग लग गई. 3 मंजिला इमारत में संचालित ऑफिस में 50 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. आग लगने के बाद नीचे के दो फ्लोर के कर्मचारी तो बाहर निकल आए, लेकिन तीसरे फ्लोर पर फंसे कर्मचारी नीचे नहीं निकल सके. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 2 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर में आग

एमपी में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, देखिए, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से exclusive बातचीत

  • शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

आग लगने की घटना पर एसडीएम विनीत तिवारी ने बताया कि आगजनी की घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बिल्डिंग के सबसे निचले हिस्से में विद्युत यंत्र लगे हुए हैं. इनमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. नीचे से लगी आग दूसरे माले और तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई थी और तीसरे फ्लोर के कर्मचारी फंस गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया है और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन कंपनी के कर्मचारियों के बताए अनुसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details