मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: सितंबर में परीक्षा से वंचित हुए फाइनल ईयर के छात्र दिसंबर में दें सकेंगे परीक्षा - UGC Guidelines

कोरोना संक्रमण के चलते सितंबर माह में आयोजित हुई ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाओं में जो छात्र शामिल नहीं हो सके. वह छात्र दिसंबर माह में परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा का फार्म भरने की तारीख 30 नवंबर तक है.

Barkatulla University
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 22, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 4:38 PM IST

भोपाल।फाइनल ईयर के जो छात्र सिंतबर में परीक्षाएं नहीं दे पाये थे, उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह जल्द ही आयोजित की जाएंगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है. अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के 12 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.


दिसंबर में आयोजित होगी परीक्षा
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूजीसी की गाइडलाइन के तहत राज्य में उच्च शिक्षा विभाग ने सितंबर में ओपन बुक पैटर्न से फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित की थी. जिसके परिणाम भी उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले माह में घोषित कर दिए हैं. अब सितंबर में हुई ओपन बुक परीक्षा में किसी भी कारण से हिस्सा नहीं ले पाए उनको उच्च शिक्षा विभाग एक और मौका देने जा रहा है जल्द ही प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा दे सकेंगे.

फाइनल ईयर के छात्र दिसंबर में दें सकेंगे परीक्षा
30 नवंबर तक भर सकेंगे फॉर्मजो छात्र ओपन बुक प्रणाली से हुई सितंबर माह की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके. वे छात्र 30 नवंबर तक अगली परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षाएं दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में लगभग 2 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. अब तक डेढ़ लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं.



2 लाख से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने बताया कोरोना के बीच ओपन बुक प्रणाली से सितंबर में परीक्षाएं आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के चार लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. वहीं बरकतुल्ला विश्व विद्यालय के 90 हजार छात्रों ने परीक्षाएं दी थी, लेकिन कई छात्र ऐसे थे जो कोरोना के चलते परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. ऐसे छात्रों के लिए दोबारा परीक्षाएं आयोजित की जा रही है उन्होंने बताया विवि के 12 हजार छात्र अब तक आवेदन कर चुके हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details